मनीष गर्ग
भारतीय किसान संघ की हुई मीटिंग सुनवानी कला कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सुनवानी ग्राम में भारतीय किसान संघ महाकौशल की स्थापना दिवस पर मीटिंग हुई इस मीटिंग में उपस्थित श्री राम कृपाल पटेल जिला अध्यक्ष किसान संघ उपाध्यक्ष जगदीश पटेल मनोज सोनी प्रमोद बेलोहा सत्येंद्र पटेल कमलेश पटेल रमाकांत बबलू महाराज अवध बिहारी जिमीदार और लखन पटेल द्वारा भगवान बलराम जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर सभी किसानों का सम्मान किया गया वह अपने अपने वक्तव्य रखे गए अध्यक्ष द्वारा कुछ कुछ नारे भी लगाए गए जैसे 30 कि हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा गौमाता को जीने दो दूध की नदियां बहने दो जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान