राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से राज्य शासन की पहल आनन्द उत्सव 2022 के तहत भितरवार में भी खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा है आनन्द उत्सव के दूसरे दिन सोमवार को काली माता प्रांगण में खेल प्रतियोगताओं का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन ने भाग ले रहे प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किया , वहीं गतिविधियां आयुष पालीवाल और नगर परिषद कर्मचारी कमलेश कुशवाह के द्वारा आयोजित कराई गई , आयोजित खेलों में आज रस्सा खींच प्रतियोगता , बारह दौड़ आयोजित कराई गई जिसमें बुजुर्गों एवम युवाओ और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया , इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी के साथ , नगर परिषद कर्मचारी एवम भाजपा के नेतागण उपस्थित रहे ।