राजनांदगांव । ग्राम जंगलेश्वर में न्यू युवा ग्रुप समिति के तत्वधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रिकॉर्डिंग डांस का कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व लखोली वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री डोंगरे ने कहा कि ग्राम जंगलेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव जी का विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद न्यू युवा ग्रुप समिति के द्वारा सांस्कृतिक लोक कला मंच निपानी की प्रस्तुति पहुना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मुझको ग्राम जंगलेश्वर में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तत्पश्चात उनके द्वारा न्यू युवा ग्रुप समिति व समस्त ग्रामवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। न्यू युवा ग्रुप समिति ग्राम जंगलेश्वर के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कराए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उन्होंने सराहना व तारीफ किया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम गांव में होना चाहिए। जिससे गांव में रहने वाला व्यक्ति दिन भर काम करके थक जाने पर इस तरह का आयोजन का लुफ्त बहुत अच्छे से उठाते हैं, और एक प्रकार से उनकी थकान भी दूर होता है, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्य सदस्यों को धन्यवाद दिया।