भारतीय पशु चिकित्सा संघ व दिल्ली वेटरनरी एसोसिएशन ने मेनका गांधी के विरोध में मनाया काला दिवस-राजेश शर्मा-आँचलिक ख़बरें

Aanchalik Khabre
5 Min Read
maxresdefault 23

नयी दिल्ली : भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) ने 23 जून का दिन ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया और जानवरों की सेवा करते हुए काले बैज लगाये रहे। उनका आरोप है कि श्रीमती मेनका गांधी, सांसद, लोकसभा ने आगरा के डॉ. गुप्ता को अपशब्द कहे और एक कुत्ते की सर्जरी के मामले में पोस्ट ऑपरेटिव जटिलताओं के लिए उनसे सेटलमेंट हेतु रुपये देने को कहा। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही गाली-गलौज और गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए सांसद ने पशु चिकित्सक पर गैर कानूनी तौर पर आरोप जड़ दिए।

आरोप है कि श्रीमती मेनका गांधी, माननीय सांसद, लोकसभा, देश के पशु चिकित्सकों के लिए आदतन अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं और पशु चिकित्सकों को इसी प्रकार धमकाती रही हैं।

‘प्रभात खबर’ अखबार में प्रकाशित अपने लेख (पृष्ठ 12, दिनांक 20 मई 2021, गुरुवार) में श्रीमती गांधी ने देश के पशु चिकित्सकों के लिए अपमानजनक विचार व्यक्त किए थे, जिससे पशु चिकित्सकों की भावनाओं को ठेस पहुंची। भारतीय पशु चिकित्सा संघ ने उनसे इस आदर्श पेशे के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों से परहेज करने का अनुरोध किया था। श्रीमती गांधी का पशु चिकित्सक को धमकी देने का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक पशु चिकित्सक को परेशान करने के लिए इस्तेमाल की जा रही अपमानजनक और अभद्र भाषा के विरोध में, पूरे देश में पशु चिकित्सकों ने काला बैज पहन कर कर्तव्यों का निर्वहन किया।

बॉयकाॅट हैशटैग के साथ, मेनका गांधी लगभग 1.14 लाख ट्वीट्स के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। आईवीए के महासचिव डॉ. डी. तानिगावेल्लू ने कहा, “हम देश के सभी पशु चिकित्सकों से अपील करते हैं कि वे एक शक्तिशाली सांसद द्वारा एक पशु चिकित्सक के खिलाफ अपमानजनक, असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने और धमकी वाली कॉलों का विरोध करें।”

पशु चिकित्सकों के किसी भी पेशेवर कदाचार के लिए ‘भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम 1984’ के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) ने मामले का संज्ञान लेते हुए पहले ही उत्तर प्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद को मामले की जांच करने का निर्देश दे दिया था। वीसीआई एवं आईवीए के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने कहा, “परिषद किसी भी पेशेवर कदाचार पर स्वतंत्र जांच करेगी और अपनी कार्रवाई करेगी, लेकिन इस मामले में प्रयोग की गई भाषा अपमानजनक और असंसदीय है। इसके अलावा श्रीमती मेनका गांधी ने इस मामले में जल्दबाजी में कदम उठाए। श्रीमती गांधी ने देश के कानून को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।”

डॉ. विजय, ट्रेजर आईवीए ने कहा, “देश के सभी पशु चिकित्सक काला दिवस मनाने के हमारे फैसले के साथ दृढ़ता से खड़े हुए और हम सरकार से उचित कदम उठाने की अपील करते हैं।”

डॉ. दीपांकर सेठ, जोनल सचिव, आईवीए ने कहा, “हम सभी अपने पेशे के प्रति जवाबदेह हैं और यह सबसे नोबेल पेशों में से एक है।”
डीवीए के महासचिव डॉ. राहुल ने कहा, “हम भारतीय पशु चिकित्सा संघ के निर्णय का पुरजोर समर्थन करते हैं और एक मजबूत विरोध प्रदर्शन के लिए पूरे भारत के पशु चिकित्सकों को बधाई देते हैं”।

डॉ. प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष वीसीआई ने कहा, “हमने पशु चिकित्सा महाविद्यालयों और संस्थानों के बारे में श्रीमती मेनका गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों का कड़ा विरोध किया है।” डॉ. विक्रम यादव, राष्ट्रीय संयोजक, पेट विंग आईवीए ने कहा, “श्रीमती गांधी को भारतीय पशु चिकित्सक समुदाय से माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसी टिप्पणियां करने से बचना चाहिए।”

भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) ने भारत के माननीय प्रधान मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला और भाजपा प्रमुख श्री जेपी नड्डा को मामले की जांच कराने हेतु पत्र लिखा है।

Share This Article
Leave a Comment