भितरवार में सजा बाबा श्याम का दरबार —
विगत रोज गुरुवार को बाबा श्याम का भव्य दरबार भितरवार के वार्ड नं 7 काली माता मंदिर के पास तहसील रोड पर लगाया गया । यह संकीर्तन एकादशी के अवसर पर श्याम के लाड़ले परिवार के द्वारा बाबा श्याम के प्रेमी राजेश रूपचंदानी के घर रखा गया , जिसमें बाहर से आये कलाकार साजिद खान ग्वालियर ने भक्तों को मनमोहक भजन सुनाकर झूमने पर मजबूर कर दिया , भजनों में मेरे सरकार आये हैं साथी हमारा कौन बनेगा , हारे के सहारे आजा , वहीं स्थानीय कलाकारों में बहन दीपा गुर्जर ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया उन्होंने भजन प्रस्तुति में अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर , ये मेरे साँवरे तू बता रास्ता , हमें जिंदा रहने दे ए मुरली वाले भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया , वहीं बाबा श्याम के लाड़ले परिवार से उमेश लक्ष्यकार , सतेंद्र यादव ने भी गणेश वंदना कर बाबा को भजनों से रिझाया इस अवसर पर बाबा श्याम के प्रेमी ग्वालियर से भानू प्रताप सिंह तोमर इस संकीर्तन में अपने समस्त साथियों के साथ विशेष रूप से शामिल रहे , देर रात तक चले इस कीर्तन में बाबा की आरती कर बाबा श्याम को 56 भोग लगाए गए और भक्तों को वितिरित किये गए इस अवसर पर भितरवार श्याम के लाड़ले परिवार के सदस्य एवम बाबा श्याम के प्रेमी उपस्थित रहे ।