Bhitarwar News: पिछले दिनों दिनांक 5. मार्च 2024 को आपस में किसी बात को लेकर स्कूली छात्रों में विवाद हो गया था। जिस पर भितरवार पुलिस द्वारा पीड़ित छात्र की रिपोर्ट पर दिनांक 8 मार्च 2024 को मारपीट करने वाले सात युवकों पर मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें से चार आरोपियों को Bhitarwar Police ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा है तो वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है।
बता दे की 5 मार्च 2024 को नगर के वार्ड क्रमांक 10 शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर निवासी 17 वर्षीय छात्र सुमित पुत्र जैयेद्र सिंह जाट के साथ उसके ही साथ के छात्रों दीपक रावत निवासी बनियानी, अमन रावत देवरी कला, प्रवेंद्र सिंह रावत धोवट, रोहित रावत देवरी कला, बॉबी रावत मुसहारी, राम जाट बनियातोर और योगेश रावत आदमपुर द्वारा रास्ता रोककर उक्त छात्रा की बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर दी थी।
स्कूली छात्र को पीटने वाले चार आरोपियों को Bhitarwar Police ने भेजा जेल
वही रहा चलते लोगों के द्वारा उक्त मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बहु प्रसारित कर दिया था। उक्त बहु प्रसारित वीडियो के साक्ष्य के साथ पीड़ित छात्र सुमित जाट की रिपोर्ट पर Bhitarwar थाने में सात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें से चार आरोपियों राहुल रावत, रोहित रावत, अमन और योगेश रावत को Bhitarwar Police ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है।
तो वहीं उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी का कहना है कि अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम रवाना कर दी गई है, जिनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जावेगी तथा थाना क्षेत्र में इस तरीके की गुंडागर्दी एवं घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा एवं कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जावेगी।
जीत के मंत्र के साथ लोकसभा प्रत्याशी कुशवाह आज Bhitarwar में लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
भितरवार। ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भारत सिंह कुशवाह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश उपाध्याय, सतीश मघैया, रमेश पाराशर, धर्मेंद्र चौधरी, श्रीकृष्ण यादव, भागीरथ जाटव की उपस्थिति में भारत सिंह कुशवाह के भव्य स्वागत की रुपरेखा तैयार की गई है।
वहीं सतीश मघैया ने बताया की लोकसभा ग्वालियर के भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह Bhitarwar के कमला लाज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे,साथ ही बताया है कि उक्त सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्माननीय जिला के पदाधिकारी और सभी सम्माननीय वरिष्ठगण ,मोर्चा प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्ष और सम्माननीय देवतुल्य कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मलित होंगे।
उक्त सम्मेलन 11 मार्च 2024 सोमवार की दोपहर 1:00 बजे कमला लॉज स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें विधानसभा चुनाव की तर्ज़ पर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत की रणनीति तैयार की जाएगी और भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
के के शर्मा ब्यूरो भितरवार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre