बारां 30 जुलाई । भंवरगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं अध्ययनरत बालिकाओं का विद्यालय स्थान तरण की मांग को लेकर उमड़ा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार सोमवार सुबह बालिकाओं द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच धर्मराज चौधरी तथा थाना परिसर में थानाधिकारी नंद सिंह राजावत को ज्ञापन देने के बावजूद बालिकाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ इस पर बालिकाओं द्वारा मंगलवार सुबह दोबारा विद्यालय की तालाबंदी कर पढ़ाई का बहिष्कार किया इस पर ग्राम पंचायत सरपंच धर्मराज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को भरोसा दिलाया इस पर बालिकाएं नहीं मानी तो सरपंच द्वारा बालिकाओं को तहसील मुख्यालय किशनगंज ले जाकर एसडीएम चंदन दुबे व पंचायत समिति प्रधान सेवाराम मीणा को ज्ञापन दिया प्रधान द्वारा ज्ञापन के बाद तत्काल प्रभाव से बालिकाओं के साथ भंवरगढ़ आए तथा पुराने वह नए भवन का अवलोकन किया तो प्रधान द्वारा यह देखने के बाद बड़ा दुख हुआ प्रधान ने तुरंत प्रभाव से सरपंच धर्मराज चौधरी को प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति मुख्यालय भेजने को कहा कि नए भवन को सुधारने में जो भी हरसंभव मदद होगी यह तुरंत प्रभाव से मदद करने का प्रयास करूंगा. टपकते व जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर एक और सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है । वही सरकार में बैठे अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसे हालात आम बात है । 15000 की आबादी के कस्बे भंवरगढ़ पंचायत मुख्यालय पर होने के बावजूद एक से 12वीं तक की बालिकाएं ऐसे भवन में पढ़ने को मजबूर है जो थोड़ी सी ही बारिश में चारों तरफ से टपकता है कथा इतना जर्जर है कभी भी गिर सकता हे यदि विद्यालय भवन नई जगह स्थानांतरण हो जाए तथा बालिकाओं को पूर्ण रूप से सुविधाएं मुहैया हो जाए तो भंवरगढ़ कस्बे की बालिकाएं काफी आगे तक नाम रोशन कर सकती है अभी हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में विद्यालय की दो होनहार बालिकाओं ने एक समान अंक लाकर जिला मेरिट में पहला स्थान बनाया था
बारां -भवँरगढ़ बालिका विद्यालय स्थानांतरित करने की मांग को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूटा-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान
