Bhool Chuk Maaf: राजकुमार की फिल्म Bhool chuk maaf पर लगा ग्रहण, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया झटका ,जानिए क्या है पूरा मामला

Anchal Sharma
6 Min Read
Bhool Chuk Maaf Movie Delay: राजकुमार की फिल्म Release पर लगा ग्रहण 2025

फिल्म भूल चूक माफ को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। कोर्ट के इस फैसले को पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) राहत के रूप में देख रहा है। बता दें कि फिल्म के लीड रोल में राज कुमार राव और वामिका गिब्बी है।

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार की फिल्म Bhool chuk maaf पर लगा ग्रहण, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया झटका ,जानिए क्या है पूरा मामला

Bhool Chuk Maaf OTT Platform Ban : बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुमार राव और वामिका गिब्बी की फिल्म “भूल चूक माफ ” को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कहा है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (over the top) पर रिलीज नहीं होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म पर अभी अंतरिम रोक लगाई है। फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी। बता दें कि कोर्ट का यह फैसला पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) द्वारा मैडॉक फिल्म के विरुद्ध 60 करोड़ रूपए का मुकदमा दायर करने के बाद आया है। पीवीआर ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज पर रोक लगाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि पहले तो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए फिर ओटीटी पर भी रिलीज हो।

Bhool Chuk Maaf  पर क्या है पूरा मामला

फिल्म अभिनेता राज कुमार राव और अभिनेत्री वामिका गिब्बी की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ (bhool Chuk Maaf) 9 मई यानी शुक्रवार को थियेटरों में रिलीज होनी थी। लेकिन एक दिन पहले 8 मई को फिल्म के थीएट्रिकल रिलीज पर रोक लगा दी। ऐसा इसलिए किया गया कि देश में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था। वहीं भूल चूक माफ फिल्म को 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की बात कही गई थी। रिलीज डेट से एक दिन पहले लिए गए इस फैसले से पीवीआर को भारी नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते नॉर्थ इंडिया में ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद है। साथ ही सीमा से जुड़े कई राज्यों को अलर्ट मोड पर भी रखा गया गया। इसलिए मैडॉक ने कहा था कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाए। जिससे फिल्म का असर दर्शको के बीच में रहेगा।

कोर्ट ने Bhool Chuk Maaf  को OTT पर किया बैन

राज कुमार राव की फिल्म bhool Chuk Maaf ओटीटी पर रिलीज ना हो इसके लिए पीवीआर ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरजवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई की। इसके बाद कोर्ट ने मैडॉक को फटकार लगाते हुए अंतरिम आदेश देते हुऐ कहा कि पीवीआर आईनॉक्स के साथ 8 सप्ताह की थीएट्रिकल विंडो पूरी करने के बाद ही फिल्म (bhool Chuk Maaf) को ओटीटी पर रिलीज कर सकते हैं। बॉम्बे कोर्ट ने आगे कहा कि चिंता और कुछ कारणों की वजहों से फिल्म को थियेटर रिलीज से कैंसल कर देना भी एक प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन है। बता दें कि केस की अगली सुनवाई 16 को होनी है।

Bhool Chuk Maaf कब होगी रिलीज

रिलीज से पहले विवादों का दामन थामने वाली राज कुमार राव की फिल्म bhool Chuk Maaf को दर्शक 16 मई से अमेजन प्राइम में देख सकेंगे। बेहद ही कम बजट की इस फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। मेकर्स फिल्म की प्रमोशन के लिए 30 से 40 करोड़ खर्च कर सकते है।

Bhool Chuk Maaf की कहानी में है कई ट्विस्ट

आगामी 16 मई को अमेजन प्राइम में रिलीज होने वाली फिल्म bhool Chuk Maaf की कहानी काफी मजेदार और ट्विस्ट से भरी है। फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर को देखकर दर्शक bhool Chuk Maaf film को ठीक ठाक एवरेज वाली फिल्म बता रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर एक पुलिस स्टेशन से शुरू होता है। स्टेशन में रंजन (राज कुमार राव) और तितली ( वामिका गिब्बी) के साथ उनके परिवार के लोग भी रहते है। रंजन और तितली एक – दूसरे से प्यार करते है। दोनों घर से भाग जाते हैं। तभी पुलिस स्टेशन में एक ऑफिसर परिवार से दोनों की शादी करवाने को बोलता है। परिवार शादी के लिए मान जाता है लेकिन तितली के पिता रंजन से 2 महीने के अंदर सरकारी नौकरी तलाशने की बात करते हैं। फिर सबकुछ ठीक हो जाता है। दोनों की शादी शुरू होती है। दोनों समय के चक्र में फंस जाते है और कई दिनों तक हल्दी वाली रस्म ही रिपीट होती है। जब आप फिल्म देखेंगे तो खूब हसेंगे।

Bhool Chuk Maaf  Starcast

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिल्म 16 मई को रिलीज होगी। फिल्म में साइंस और कॉमेडी को मिक्स किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। फिल्म ऐसी है कि आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। Bhool Chuk Maaf फिल्म में मुख्य भूमिका में राज कुमार राव और वामिका गिब्बी है। हंसी का तड़का लगाने के लिए संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुवीर यादव है। इसके अलावा सिमा पाहवा और इश्तियाक खान है। Bhool Chuk Maaf फिल्म के डायरेक्टर करण शर्मा है। वहीं सिनेमेट्रोग्राफर सुदीप चटर्जी हैं। संगीत तनिष्क बागची का है। फिल्म का बजट 30 करोड़ है

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter”X” : aanchalikkhabr

ये भी पढ़े : Raid 2 Review Box Office पर Ajay Devgn की एक्टिंग और Ritesh Deshmukh की खलनायकी ने मचाया धमाल!

Share This Article
Leave a Comment