मनीष गर्ग
प्रेस नोट, थाना मिसरोद भोपाल
■थाना मिसरोद को मिली बड़ी सफलता, दो चोरी/नकबजनी का किया खुलासा, एक विधि विरुध्द बालक सहित चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त मे।
■विधि विरुध्द पूर्व मे भी दे चुका है बारदातो को अंजाम।
■चोरी – नकबजनी मे गया मशरूका आभूषण एवं मंदिर का दीपक बरामद कुल मशरूका कीमती करीबन 02 लाख रुपये।
■घटना में प्रयुक्त आलाजरर पेचकस, राँड, आरोपियो के कब्जे से जप्त किये।
■अन्य प्रकरण के संबंध में की जा रही है गहन पूछताछ।
भोपाल शहर मे चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने तथा चोर नकबजनो की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री राजेश सिंह भदौरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा एवं पुलिस टीम ने दो चोरी नकबजनी की घटनाओ का किया खुलासा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – 01. दिनाँक 06.12.22 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की साई मंदिर लिवर्टी काँलोनी समरधा से किसी अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर मे रखा पीतल का बड़ा दीपक चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
02. दिनाँक 13.06.23 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर टोला समरधा से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर मे रखा सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है।
अनुसंधान – दौराने विवेचना थाना क्षेत्र मे हुई चोरी नकबजनी करने वाले आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनों का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत मुखबिर व्दारा सटीक सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया, मौके पर पुलिस टीम पहुच कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर घुमाफिरा कर बाते करने लगा जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर दो चोरी नकबजनी की बारदात घटित करना बताया एवं चोरी गया माल मशरूका जप्त कर विधि विरुध्द बालक को किशोर न्याय बोर्ड एवं चोरी का समान खरीदने वाले उसके साथी आरोपी रोहित चौरसिया पिता बालमुकुंद चौरसिया उम्र 21 साल निवासी गज्जू पिपलिया मंडीदीप रायसेन को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी – 1. विधि विरुध्द बालक । 2. रोहित चौरसिया पिता बालमुकुंद चौरसिया उम्र 21 साल निवासी गज्जू पिपलिया मंडीदीप रायसेन ।
वारदात का तरीका- दिन मे करते थे सूने घरो एवं मंदिरो की करते थे रैकी और मौका पाकर रात्रि के समय सूने घर एवं मंदिर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर देते थे बारदात को अंजाम ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा, उनि लवेश कुमार, उनि रमेश सिंह, प्र आर दीपक मालवीय, प्र आर दीपक टिटारे, आर. मुकेश पटेल, आर. सुभाष पटेल, आर. पवन त्रिपाठी, आर. रामवरन सूर्यवंशी सहित थाना का अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।