विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर स्मार-पत्र सौपा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 11 at 7.46.06 PM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/ताजपुर:- जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ताजपुर प्रखंड मुख्यालय है। यहाँ विकास-कल्याणारी योजना का कौन कहे विद्युत के मामले में भी सरकार एवं संबंधित अधिकारियों का सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। कई प्रखंडों में निजी कंपनी द्वारा तार-पोल-अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुधारा गया हैं, लेकिन ताजपुर में सर्वे करने के बाद भी तार-पोल-ट्रांसफार्मर लगाने वाली कंपनी लापता है। परिणामस्वरूप इस भीषण गर्मी में पंखे की बात छोड़िये पेयजल के लिए मोटर तक नहीं चल पाते हैं, इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पाते हैं। वहीँ ग्रमीण लोग जाग कर रात बिताने को मजबूर हैं। बिजली सुधार के दिशा में विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भाकपा माले प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश से मिलकर स्मार-पत्र सौपा। समार-पत्र के अनुसार संपूर्ण प्रखंड में तार-पोल-अतिरिक्त नये ट्रांसफार्मर लगाने, हरेक जगह काँभर्ड तार लगाने, विद्युत कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में लाने, हमेशा फोन आँफ रखने एवं कार्यालय से गायब रहने वाले ताजपुर जेई केशव कुमार पर कारवाई करने, कार्यालय में अधिकारी-कर्मी की कमी दूर करने, कृषि फीडर अलग करने, तत्काल लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने, मोतीपुर सब्जीमंडी में बिजली पहुँचाने आदि की मांग कीया गया है।
प्रतिनिधिमंडल को अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अगस्त से सितंंबर तक विधुत कंपनी संपूर्ण प्रखंड के विद्युत व्यवस्था का जीर्णोद्धार करेगी। इसके तहत हरेक जगह काँभर्ड-तार, पोल, ट्राँसफर्मर लगाकर भरपूर बिजली देने की कोशिश की जाएगी। जेई का मोबाईल आँफ रहने एवं कार्यालय से गायब रहने की शिकायत के संदर्भ में कहा कि पता लगाकर उचित कारवाई करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कम विद्युत आपूर्ति के बारे में पता लगाकर तत्काल आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment