बेगूसराय में आज एक दर्दनाक रेल हादसे में ट्रेन से गिरकर 90 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लखमीनिया स्टेशन की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर निवासी दुखा महतों सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं और अपने बेटे से मिलकर खगड़िया से वापस आ रहे थे । इसी दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़ तथा गर्मी होने की वजह से वह बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन खुल गई और वह प्लेटफार्म पर गिर गए। वहां मौजूद स्थानीय लड़कों ने तथा आरपीएफ की मदद से उन्हें बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय रेफर किया गया। फिलहाल घायल दुखा महतों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेगूसराय बिहार से अवधेश कुमार की रिपोर्ट देखते रहिए आपका अपना यूट्यूब चैंनल आँचलिक्खबरे अपनो की खबर आप तक