राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जिन दो लोगों की हत्या हुई है वे दोनों कारोबारी हैं। एक का नाम सुरेंद्र गुप्ता जबकि दूसरे का नाम अमित गुप्ता है। पुलिस को हत्या की सूचना रात 12 बजे मिली। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का शव उनके अशोक विहार स्थित फ्लैट में मिला जबकि अमित गुप्ता का शव वजीरपुर में फॉर्च्यूनर कार में मिला। दोनों बिजनेस करते थे । शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस को आपसी रंजिश में हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस अधिकारी के मुताबिक 20 लाख रुपए के लेनदेन के लिए इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है. वहीं, दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं.