Bicycle चोरो को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने 02 अभियुक्त को चोरी की 07 Bicycle के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.05.2024 को वादी सरजो पुत्र सतन निवासी पहाड़ी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दिया
कि मैं अपने घर के सामने Bicycle खड़ी करके घर के अन्दर खाना खाने चला गया जब घर में से खाना खा कर वापस लौटा तो Bicycle खड़ी नहीं मिली,जिसकी मैंने आस पास में काफी खोज की। सूचना के आधार पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा को Bicycle की बरामद एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम में आरक्षी शरद, आरक्षी आनंद द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखविर की सूचना पर अभियुक्त पप्पू निषाद पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पटका सगवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर को चोरी की 01 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू निषाद से पूछतांछ एवं निशादेही पर अभियुक्त राजा निषाद के घर के बाहर से चोरी की 06 अदद साइकिले बरामद की गयी। अभियुक्त पप्पू निषाद व राजा निषाद से पूछतांछ करने पर बताये कि हम दोनो भाई अलग –अलग जगह से Bicycle चोरी की थी ।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त निम्न हैं
1. पप्पू निषाद पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पटका सगवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर
2. राजा निषाद पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पटका सगवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर तीनों अभियुक्तों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास