बारां-दो ट्रक भिड़े,एक व्यक्ति की मौत-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.15.21 PM

दो ट्रक भिड़े एक कि मौत
फ़िरोज़ खान
बारां 1 अगस्त । भवँरगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रामपुरिया गांव के पास आज प्रातः हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई । थानाधिकारी नंद सिंह राजावत ने बताया कि रामपुरिया के ग्रामीणों की सूचना के बाद भंवरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच वहां पहले से खड़े ट्रक में पीछे से घुसे ट्रक में फंसे ट्रक सवार एक जने को बाहर निकाला । जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी थाना प्रभारी नंद सिंह राजावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरिया गांव के समीप आज प्रातः वहां पहले से खड़े एक ट्रक में कोटा स्टोन से भरा एक ट्रक बारा की और से इधर आ रहा था कि ड्राइवर ने गफलत एवं लापरवाही से दूसरे ट्रक में पीछे से जा घुसाया जिसमें ट्रक में कंडक्टर साइड बैठे जगदीश पुत्र विद्याराम जाति धाकड़ उम्र 28 साल निवासी तेंदुआ मध्य प्रदेश की मौत हो गई । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव का यहां राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा मृतक का शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया वहीं परिजनों की रिपोर्ट अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी दुर्घटना में अन्य कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ ।

Share This Article
Leave a Comment