दीपक विश्वकर्मा
खदान धंसने से 4 की मौत।
3 महिला और 1 पुरुष की मौत।
बाकी को निकालने रेस्क्यू जारी।
खड़गवां ब्लाक के बंजारीडाँड़ इलाके की घटना।
मौके पर वन , पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद।
छुही माटी खदान हादसे में मृतकों की संख्या व नामों की सूची
1_पूजा पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड
2 रामसुंदर पिता रामदास पोंटेडांड
3 मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर
4 मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर
सभी का शव जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भेजा गया