Bigg Boss 17 Winner: कौन बनेगा इस सीजन का विनर, टॉप 5 फाइनलिस्ट का हुआ खुलासा

Aanchalik Khabre
By Aanchalik Khabre
4 Min Read
Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 Winner

Bigg Boss 17 Winner: इन दिनों हर तरफ सलमान खान के मोस्ट कंन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Winner)की चर्चा है। शो का फिनाले अब बेहद करीब है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स फाइनल तक जाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। वहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है शो से कंटेस्टेंट्स की गिनती कम होती जा रही है। वीकेंड का वार से पहले जहां आयशा खान घर से बेघर हो गई हैं, तो वहीं अब ईशा मालवीय भी बहुत जल्द घर से बेघर होने वाली हैं। इस बीच ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट का भी खुलासा हो गया है।

कौन बनेगा Bigg Boss 17 Winner?

शो में मौजूद हर कंटेस्टेंट चाहता है कि वह बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाए। वहीं फैंस भी यह जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा? घर से बाहर फैंस समेत कई सेलेब्स भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि अभिषेक कुमार इस सीजन के विनर होंगे। वहीं कुछ का कहना है कि मुनव्वर फारुकी इस बार ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे। खैर, यह तो ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17 Winner) पर पता चलेगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी? लेकिन इससे पहले टॉप 5 फाइनलिस्ट का खुलासा हो चुका है।

Read This Also: Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: बड़ा खुलासा! शोएब-सानिया का हो चुका है तलाक

टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट (Bigg Boss17 Finalist)

खैर, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Winner) के सभी कंटेस्टेंट्स अपने ड्रामा और इमोशन के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। जहां शो में अक्सर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की नोकझोंक देखने को मिलती है, तो वहीं ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच भी काफी ड्रामा देखने को मिलता है। इस बीच शो के टॉफ 5 फाइनलिस्ट की बात करें, तो इनमें अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है।

Bigg Boss17 Winner
Bigg Boss17 Winner

Read This Also: Sania Mirza Husband शोएब मलिक ने की दूसरी शादी, वायरल हुई तस्वीरें

कब होगा Bigg Boss 17 का फिनाले?

बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। फिनाले एपिसोड रात 9 बजे ऑनएयर होगा। शो के आखिरी एपिसोड के बारे में बात करें, तो ये संडे को कलर्स चैनल पर आएगा। वहीं, ओटीटी प्लेटफार्म की बात करें, तो आप उसी दिन जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से ही ग्रैंड फिनाले के लाइव स्ट्रीम का लुफ्त उठा सकते हैं। खैर, Bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना-अपना गेम बेहद शानदार तरह से खेल रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होती है?

Share This Article
Leave a Comment