बेगूसराय में वृद्ध महिला से रेप के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । इस मामले में जहां पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है वहीं राजनीतिक दल इसे सांप्रदायिकता का रंग देने में लगे हुए हैं । दरअसल आज रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नूरपुर में बीती रात असामाजिक तत्वों के द्वारा घर में सोई एक महिला के साथ रेप का प्रयास किया गया लेकिन महिला के बच्चों के जाग जाने की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके । इस मामले में पीड़िता ने नूरपुर के ही फिरोज खान के पुत्र लड्डू कुमार सहित तीन लड़कों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है । इसी मामले को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर एक खास समुदाय के लोगों को मदद करने का आरोप लगाया है। तथा कहा कि अगर जल्द से जल्द अगर इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई तो बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी आंदोलन करने को विवश होंगे ।