अश्विनी श्रीवास्तव
मऊ, चित्रकूट। आमने सामने बाइक भिडंत होने पर दो युवकों की मौत हो गई। साआमने सामने बाइक भिडंत होने पर दो युवकों की मौतथ ही तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरिया गांव के समीप बुधवार को हटवां मार्ग में आमने-सामने से आ रही दो बाइक भिड गई। जिसमें एक बाइक में मऊ क्षेत्र के उफरौली गांव के निवासी जग्गू खां पुत्र मटरू और रितेश पुत्र नन्द किशोर थे। दूसरी बाइक में बरिया निवासी राजा पुत्र भैरो, दीपक पुत्र रमेश व उफरौली निवासी लवकुश पुत्र बाबूलाल थे। दोनों बाइक की भीषड टक्कर होने से बाइक सवार उफरौली निवासी जग्गू खां और बरिया निवासी राजा की मौत हो गई। जबकि रितेश, दीपक व लवकुश घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।