भाजपा का सच्चाई छिपाने में विश्वास : राहुल गांधी

By
1 Min Read
MODI RAHUL

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई विधेयक में प्रस्तावित संशोधन की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सच्चाई छिपाने में विश्वास करती है। राहुल ने ट्वीट कर कहा,”हर भारतीय को सच्चाई जानने का अधिकार है। बीजेपी का मानना है कि सत्य लोगों से छिपा होना चाहिए और उन्हें सत्ता में बैठे लोगों से सवाल नहीं करना चाहिए। आरटीआई में प्रस्तावित संधोधन इसे बेकार बना देंगे।” उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2018 का हर भारतीय द्वारा विरोध किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार ने  कहा था कि वह सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 में संशोधन करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment