BJP विधायक राठौर के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र मोहना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
BJP विधायक राठौर के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा
BJP विधायक राठौर के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा

यात्रा का BJP विधायक & नगर जनों ने स्वागत किया गया

भितरवार। प्रदेश की तरह भितरवार विधानसभा क्षेत्र 18 के दोनों विकास खण्ड भितरवार और घाटीगांव में निरंतर लाभ प्राप्त हितग्राहियों से यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा संवाद किया जा रहा है तो वहीं छूटे हुए व्यक्तियों को यात्रा के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका समाधान भी किया जा रहा है।

IMG 20240115 WA0062

इसी क्रम में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी वाले एलईडी रथ के साथ क्षेत्र के BJP विधायक मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में मोहना नगर परिषद क्षेत्र में पहुंची जहां नगर जनों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का ढोल नगाड़ा और रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के BJP विधायक मोहन सिंह राठौर यात्रा प्रभारी सत्येंद्र धाकड़, मंडल अध्यक्ष श्याम पांडे, पेशावर जिला मोर्चा अध्यक्ष गिर्राज धाकड़ आदि पदाधिकारियों के द्वारा यात्रा रथ का पूजन किया गया। तो वहीं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए BJP  विधायक राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा BJP की सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि मोदी जी की गारंटी वाली योजनाओं का लाभ शोषित, पीड़ित, हरिजन, आदिवासी एवं सभी पिछडे वर्ग की जाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों लाभ दिलाना है।

पूरी ईमानदारी के साथ संबंधित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ और उनकी जो समस्याएं का निदान करें

उन्होंने आगे कहा कि चाहे किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी हो चाहे हम जनप्रतिनिधि हो सभी को पूरी ईमानदारी के साथ जनता के कामों को सर्वोपरि रहकर करना है। जनता के काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

इसीलिए पूरी ईमानदारी के साथ संबंधित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ और उनकी जो समस्याएं आई हैं उन्हें तत्परता से निदान करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए कई हितग्राहियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच शिव सिंह गुर्जर, आनंद शर्मा पार्षदगणों में मुन्ना चौबे कमल राठौर, कमल खत्री, बृजेश अग्रवा

Share This Article