राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक ढांचे को लगातार मजबूत कर रहीं है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मिशन-2022 के लिए सभी 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० आर.ए.वर्मा व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने मण्डल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा को अहम रोल निभाना होगा। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसौली विधानसभा के मण्डल कुड़वार का अध्यक्ष सिकन्दर कुरैसी, बल्दीराय अकबर अली खान , पीपरगांव मो.बसीर , शिवनगर मसूदुल हुसैन एवं धम्मौर मण्डल में आलम अब्बास को अल्पसंख्यक मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है।कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत करौंदीकला में मो.वकील , कादीपुर अब्दुल रहीम , राहुलनगर अबु लैस , अखण्डनगर मो. रफीक एवं दोस्तपुर का मण्डल अध्यक्ष अज़हर हुसैन को बनाया है। इसी क्रम में लंभुआ विधानसभा अंतर्गत अर्जुनपुर में तौहीद खान, पी. पी. कमैचा मो. अफजल ,अमरूपुर अजहरुद्दीन,लम्भुआ मो.सलीम अन्सारी, कन्धईपुर सज्जाद खान एवं भदैंया मण्डल में मो.सलीम को अल्पसंख्यक मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।सदर विधानसभा के कूरेभार मण्डल का अध्यक्ष साकिर खान, सेमरी आस मोहम्मद ,गोसैसिंहपुर खालिद खां , मोतिगरपुर मोजाउद्दीन एवं जयसिंहपुर मण्डल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी ताहिर खान को सौपी गयी है। इसी क्रम में सुलतानपुर विधानसभा अन्तर्गत दूबेपुर मण्डल की जिम्मेदारी इस्तियाक खान, वही गोराबारिक, अमहट निवासी सजर अब्बास को लोहरामऊ मण्डल “अध्यक्ष” का कार्यभार सौंपा गया और वही सजर अब्बास ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिन-रात कड़ी मेहनत करके पार्टी को जीत हासिल करेंगे। धनपतगंज रूस्तम अली, नगर मण्डल का अध्यक्ष अरसद नसीर तथा कटका मण्डल की जिम्मेदारी मो.असफाक को सौपी गयी है।