बुलेट चोर झाबुआ पुलिस की गिरफ्त में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 14 at 1.00.33 AM

 

 

दिनांक 11.02.2022 की रात्री में फरियादी तनीष रायल गार्डन झाबुआ में शादी में गया था जहां बाहर उसने अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट खड़ी की थी, वापस आकर देखा तो उसकी बुलेट वहां पर नहीं थी, आस-पास काफी तलाश करने पर बुलेट नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर झाबुआ थाना कोवताली में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।WhatsApp Image 2022 02 14 at 1.00.33 AM 1
दिनांक 14 फरवरी को मुखबीर सूचना मिली कि दो नाबालिग अपचारी को एक रॉयल इनफील्ड बुलेड के साथ देखा गया है जो कि उनकी नहीं है। उक्त नाबालिग अपचारियों की तस्दीक करने पर सूचना पुख्ता होने पर उनको पुलिस गिरुफ्त में लेकर पुछताछ करने पर उनके द्वारा बुलेट को झाबुआ के रायल गार्डन से चोरी करना कबूल किया। उनके कब्जे से बुलेट को जप्त किया गया। पुछताछ करने पर बताया गया कि प्रियेश से इन नाबालिग अपचारियों ने गाड़ी के फर्जी नंबर की नेम प्लेट बनवाई थी एवं कुल्दीप से बुलेट की चाबी बनवाई थी, जिन्हे भी पुलिस गिरफ्त में लिया गया।

जप्त की गई सामग्री एक रायल इनफिल्ड बुलेट किमती 1लाख 80,000 हजार रुपए

आरोपियों के नाम प्रियेश पिता तेजजप्रकाश कोठारी उम्र 37 वर्ष निवासी नेहरू मार्ग झाबुआ
कुल्दीप पिता गुरू दयाल सिंह गिल उम्र 18 वर्ष निवासी राती तलाई झाबुआ दो नाबालिग अपचारी

उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उप निरीक्षक श्याम कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश नायक, प्रधान आरक्षक जोसेफ वानिया, आरक्षक जितेंद्र पुरी, आरक्षक रामप्रताप, आरक्षक विजय परमार, आरक्षक गमतु का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment