भदोही / भदोही जिला के बड़ागांव चौखडी़ गांव में तुलसी कृत सुंदर काण्ड पाठ तथा महा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मनोज मिश्र व भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ( टंकी गुरु )तिवारी थे ।
कार्यक्रम का आयोजजन मुंबई जिला राकांपा महासचिव विनोद तिवारी द्वारा किया गया था । उक्त कार्यक्रम श्रीमती यशोदा कड़ेदिन तिवारी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था ।
विनोद तिवारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान व्लाक प्रमुख मनोज मिश्र तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी (टंकी गुरु) । को पार्टी की ओर से पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इनके अलावा सुंदर काण्ड पाठ करने वाले कलाकारों का भी सम्मान शोभनाथ तिवारी तथा कडे़दीन तिवारी के हाथों किया गया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिश्रा, संचन दूबे, राकेश पाठक, हैप्पी शुक्ला, संतोष तिवारी, मुकेश तिवारी,पवन उर्फ बबलू तिवारी, सहित राकांपा के सभी स्थानीय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।
शिवशंकर शुक्ल