सुल्तानपुर में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दो प्रत्याशी के समर्थक आपस मे ही भिड़ गये। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हो गई। वहीं विवाद होता देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को भगाया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।
दरअसल लंभुआ कस्बे में आज ब्लाक प्रमुख पद के लिये चुनाव हो रहा था। बीजेपी ने यहां उर्मिला सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुवंर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू चुनाव मैदान में हैं। कुवंर बहादुर बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी का बेहद करीबी बताया जा रहा है। आरोप है कि सूर्यभान पट्टी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमरथी देवी अपना मतदान करने के लिये अपने बेटे रोहित के साथ जा रही थी। जिलाधिकारी के आदेश पर रोहित ने अपनी माँ की पावर ऑफ अटॉर्नी ले रखी थी लिहाजा वो अपनी माता के साथ अंदर जा रहा था। बस यही बात विरोधियों को नागवार लगी। मतदान केंद्र के बाहर पहुंचते ही विरोधियों ने इसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थको के बीच विवाद हो गया। विवाद होता देख मौके पर मौजूद पुलिस बल सक्रिय हुई और विवाद कर रहे लोगों को भगाया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।
वहीं भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रही उर्मिला सिंह ने भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के बजाय विधायक जी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव जितवाने में लगे हुये हैं। गाड़ियों में भर भर कर बीडीसी लाये जा रहे और वोट डलवाया जा रहा है और सारा प्रशासन उन्ही के इशारे पर काम कर रहा है।