सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रा से छिलवाई घास जिसका वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया में सरकारी स्कूल में छात्रा को स्कूल के मैदान की घास छीलने पर लगा दिया गया।
जबकि अन्य बच्चे अपनी क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे।
इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।
मामले की जानकारी पर मालूम हुआ कि यह स्कूल टीचर स्कूली बच्चों से स्कूल को सफाई कराती है। यदि कोई छात्र मना करें तो उसे स्कूल से निकलने की धमकी दी जाती है ।
फिलहाल देखना यह कि शिक्षा विभाग के अधिकारी दोषी टीचर पर किया कार्यवाही करते हैं।