समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी दलित पिछड़ा जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-बृजेंद्र द्विवेदी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 21

(महोबा)कुलपहाड़-समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में लोहिया वाहिनी दलित पिछड़ा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन माँ पीताम्बरा मैरिज गार्डन कुलपहाड़ में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व एमएलसी तिलकचंद्र अहिरवार रहे।कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अनिल अहिरवार व पूर्व उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय चंद्रशेखर रहे।
जैसे जैसे 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इस तरह के आयोजनों ने तेजी पकड़ ली है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलकचंद्र अहिरवार भजपा सरकार पर जमकर बरसे,उन्होंने वर्तमान भजपा सरकार को किशान,दलित पिछड़ा वर्ग विरोधी सरकार बताया है,तिलकचंद्र अहिरवार ने कहा कि 2022 में पिछड़ा ओर दलित मिलकर भजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे ओर समाजवादी पार्टी 400 सीटो के साथ पूर्ण बहुतमत की सरकार बनाएगी।
चंद्रशेखर ने भजपा सरकार को दलित पिछडो के आरक्षण को कम करने वाली सरकार बताया है।पूर्व विधायक अनिल अहिरवार ने कहा है कि जनता भजपा सरकार से त्रस्त आ चुकी है जनता ने समाजवादी पार्टी को वोट करने का मन बना लिया है।
इस कार्यक्रम के दौरान समाजवादी लोहियावाहिनी का जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव को नियुक्त किया गया।इसके बाद सभी सपाइयों ने लखींमपुर खीरी में हुई किशानो की हत्या पर 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत मे लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने आये हुए सभी सम्मानित अथितियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया व 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का दावा किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी तिलकचंद्र अहिरवार,पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, जिलापंचायत सदस्य मालती वर्मा, चंद्रेशेखर,जिलाध्यक्ष प्रानसिंघ यादव,लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,भागीरथ यादव, जिला महासचिव मुहम्द साकिर , कुम्भकर्ण यादव ,लोकेश राजपूत, अजेंद्र राजपूत, सचिन राठौर सहित सेकड़ो सपाई मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment