सास -बेटा -बहु सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन-आँचलिक खबरे-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 47


खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां गांव मंगरोला में सास बेटा बहु सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सोमपाल सिंह और बीसीपीएम संजय भाटी के द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिमा यादव ने सम्मेलन में तरह तरह के कार्यक्रम करा कर सास बेटा बहु के बारे में विस्तारपूर्वक महिलाओं व पुरुषों को जानकारी दी जिसमें उनके द्वारा बताया गया की सास बेटा बहु तीनों को समझाना है की परिवार में कितना गैप रखना है अगर एक नवविवाहित है तो उसे 2 साल का अंतर रखना है अपने बच्चों के लिए

जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो कहा गया है कि हम दो हमारे एक यह लक्ष्य हमारा है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिमा यादव ने सम्मेलन में सास बेटे बहु को किट देकर सम्मानित किया जिसमें महिमा यादव ने सभी को शपथ दिलाई की हमें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाना है हम इस की शपथ लेते हैं इस कार्यक्रम में एएनएम आशाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया सबसे खास बात कार्यक्रम में यह रही की महिमा यादव के द्वारा यह कार्यक्रम जो किया गया है इसमें महिमा ने सास बेटा बहु को कार्यक्रम में खड़ा करके उनको सम्मानित किया और पूर्ण जानकारी दी परिवार नियोजन के बारे में शपथ दिलाई और सास बेटा बहु ने भी तीनों ने अपनी भूमिका कार्यक्रम में निभाई इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोमपाल सिंह .आशा ओमवती .आशा सरोज एएनएम मीना शर्मा संजय भाटी आदि महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment