लखीमपुर में हुई 10 लोगों की मौत के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
3 Min Read

लखीमपुर में प्रदर्शन के दौरान हुई 10 लोगों की मौत के मामले आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जगह जगह किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में भी किसानों के तमाम संगठनों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तो केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को खुला चैलेन्ज देते हुए कहा कि मंत्री जी अगर लखीमपुर के बड़े बाप के बेटे हैं तो लखनऊ से पूर्वांचल की तरफ आएं, उठा न लिया तो किसान का बेटा नहीं।

दरअसल लखीमपुर में रविवार को आंदोलन के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की गाड़ी से कई लोगों की कुचलकर दर्द नाक मौत हो गई थी। इसी के बाद किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हृदयराम वर्मा की अगुवाई में किसान एकत्रित हुये और जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हृदयराम वर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बयान पर कहा कि हम लोग भी किसान के साथ कुछ और हैं। उन्होंने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश अगर दोबारा ऐसी कोई हरकत हुई तो एक एक मंत्रियों को निकालकर मारा जाएगा। इसका हश्र बहुत बुरा होगा और प्रदेश जल जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान धान,गेहूं का वाजिब दाम मांगे और न्याय की बात करें तो इन मंत्रियों के बेटे हमारे किसानों को रौंद देंगे। हृदयराम वर्मा ने खुला चैलेंज देते हुये कहा कि अगर आप बड़े बाप के बेटे हो तो लखनऊ से पूर्वांचल की तरफ आकर दिखाओ, उठा न लिया तो किसान का बेटा नहीं।

वहीं राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन संगठन राजनैतिक के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह गुड्डू ने कहा कि लखीमपुर घटना के मंत्री और उनके बेटे को योगी सरकार बचाने का काम कर रही है। ऐसे मंत्री को अभी तक बर्खास्त नही किया गया। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस के बल पर योगी जी प्रदेश को चलाना चाहते हैं और ऐसा ये सभी होने नही देंगे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या हुई लेकिन आज तक उसके हत्यारे गिरफ्तार नही किये गए। उन्होंने साफ कहा कि सरकार लखीमपुर के मृतकों को 45 लाख मुवाबजा दे रही है। उसके बेटे हो हम लोगों को दे दिया जाय हम सभी चंदा लगाकर 90 लाख दे देंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment