Delhi Bomb Blast : दिल्ली में हुआ बम विस्फोट राजधानी के लोगो में भरा खौफ, दिल्ली नहीं सुरक्षित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Delhi Bomb Blast : दिल्ली में हुआ बम विस्फोट राजधानी के लोगो में भरा खौफ, दिल्ली नहीं सुरक्षित
Delhi Bomb Blast : दिल्ली में हुआ बम विस्फोट राजधानी के लोगो में भरा खौफ, दिल्ली नहीं सुरक्षित

Delhi Bomb Blast : एक बहुत ही घबराने वाली खबर सामने आयी है जिसमे दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाला विस्फोट (Bomb Blast) एक स्कूटर में हुआ दिल्ली पुलिस ने बताया। उन्हें विस्फोट स्थल पर एक सफेद पाउडर मिला है। दिल्ली भारत की राजधानी है और यहाँ ये घटनाये थोड़ा आश्चर्य करती है की क्या प्रशासन व्यवस्था कमजोर है या ये सब विस्फोट करने वाले ज्यादा चालांक है जो राजधानी में ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को विस्फोट के बारे में सुबह 11:48 बजे सूचना मिली। उन्होंने तुरंत जिले की बम निरोधक टीम को तैनात कर दिया। अधिकारी ने कहा विस्फोट एक स्कूटर में हुआ था। विस्फोट स्थल के पास से एक सफेद पाउडर बरामद किया गया है। विस्फोट स्थल के पास खड़े एक तिपहिया वाहन के चालक को मामूली चोटें आईं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। और जाँच भी शुरू हो गयी है जल्द ही मुजरिम पकड़े जायेंगे

प्रशांत विहार में एक मिठाई की दुकान के बाहर विस्फोट हुआ। आसपास की दुकानों को बंद करने को कहा गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट इंडिया (पीटीआई) को बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के बाद उन्होंने चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। अधिकारी ने कहा हमने चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। हमारी टीमें बाकी विवरणों का पता लगा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वायड, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली फायर सर्विसेज अलर्ट मोड़ में है ।

एक महीना पहले भी हुआ था बम ब्लास्ट | Delhi Bomb Blast

प्रेस ट्रस्ट इंडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह हुआ धमाका पिछले महीने प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की बाउंड्री वॉल के बाहर हुए धमाके (Bomb Blast) से मिलता-जुलता है। सूत्र ने कहा लेकिन यह बहुत कम तीव्रता वाला धमाका था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ। हम अभी दोनों को जोड़ नहीं सकते। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 20 अक्टूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में जोरदार धमाका हुआ। बाद में पता चला कि यह एक देसी बम धमाका था।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Heart Attack Indicator : शरीर में होने वाले पांच दर्द जो हार्ट अटैक का देते हैं संकेत !

Share This Article
Leave a Comment