Boycott Turkey India : भारत के व्यापारियों ने सेब और मार्बल के निर्यात पर किया तुर्की का बहिष्कार
Turkey Full Support Pakistan: दोगला निकला तुर्की, खुलकर पाकिस्तान के पक्ष में आए अर्दोगन, अब भारत सिखाएगा सबक| तुर्की ने हमेशा की तरह इस बार भी खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया है। ये जानते हुए कि भारत हर बार मुसीबत में तुर्की के साथ खड़ा रहता है। सोशल मीडिया पर Boycott Turkey की बात उठने लगी है।
Turkey open Support Pakistan: भारत सरकार को पहले से ही ये अंदेशा था कि ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की पाकिस्तान के साथ ही खड़ा दिखाई देगा। 22 अप्रैल को पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के साथ तुर्की खुलकर सामने आया। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। पकिस्तान की ओर से जो ड्रोन हमलें भारत के ऊपर हुए वे सभी तुर्की के थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब अर्दोआन ने पाकिस्तान को ऑपरेशन से पहले बड़ी संख्या में ड्रोन भी थे। लेकिन अब भारत ने दोगले तुर्की को सबक सिखाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ
तुर्की का झुकाव हमेशा से ही इस्लामाबाद की तरफ रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब अर्दोआन ने खुलकर पाकिस्तान का साथ देने की बात कबूली है। अर्दोआन ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं। हमने अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान सिंधु जल समझौते का भी समाधान जल्द ही निकाल लेंगे। हम इसका स्वागत करते है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके तहत पाकिस्तान को भारत की तीन नदियों का पानी मिलता है।
शाहबाज शरीफ ने तुर्की का जताया आभार
भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम के बाद तुर्की ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब अर्दोआन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि युद्ध विराम से दोनों देशों के बीच शांति हुई है। यह समझौता मुख्य रूप से जल समझौते के मुद्दे का समाधान निकालेगा। इंशाल्लाह तुर्की के रूप में हम अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान के भाई समान लोगों के साथ खड़े रहेंगे। युद्ध विराम में मैं अपनी संतुष्टि व्यक्त करना चाहता हूं। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी तुर्की के समर्थन में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैं अपने प्रिय भाई रेचेप तैयब अर्दोआन द्वारा पाकिस्तान के प्रति समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। उनकी अटूट एकजुटता और प्रबलता से बहुत प्रभावित हूं। समय पर टेस्ट किए गए भाईचारे के संबंधों पर गर्व है। जो प्रत्येक नई चुनौती के साथ मजबूत होते गए। मैं दक्षिण एशिया में शांति बढ़ाने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं।
भारत सिखाएगा तुर्की को सबक, Boycott Turkey
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत ने तुर्की को आर्थिक रूप से करारा जवाब देने के लिए Boycott Turkey मोर्चा खोल दिया है। देश में ट्रेड स्ट्राइक का बिगुल बज चुका है। भारतीय व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले सेब को खरीदना बंद कर दिया है। व्यापारी अब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ईरान से सेब मंगवा रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर के मार्बल कारोबारी भी तुर्की से व्यापार ना करने का निर्णय ले चूके हैं। तो वहीं टूरिस्ट ने भी तुर्की की टिकट कैंसल कराना शुरू कर चुके हैं। टूरिस्ट ने तुर्की बॉयकॉट (turkey Boycott India) करना शुरू कर दिया है। तुर्की कश्मीर मुद्दे से लेकर आतंकवाद पर हमेशा से ही पाकिस्तान का साथ देता आ रहा है
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr