ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन शिव को समर्पित करेंगी पूरा जीवन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 04 at 5.19.10 PM

भैयालाल धाकड़

विदिशा //प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ए-33 मुखर्जी नगर में 5 फरवरी को दिव्य समर्पण समारोह एवं बधाई समारोह का आयोजन होने जा रहा है विदिशा क्षेत्र संचालिका रेखा दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रेष्ठ गुणों की धारणा कर यह बहन स्वच्छा से, शिव से विवाह कर पूरा जीवन मानव कल्याण एवं विश्व परिवर्तन कि सेवा में अपने को समर्पित करने जा रही हैं। यह शिक्षा में बीएससी किया है। दोपहर 11 बजे से शहर में शिव बारात निकाली जाएगी एवं एक बजे से तीन बजे तक मुखर्जी नगर सेवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात दिव्य पवित्र ब्रह्मा भोजन अवश्य स्वीकार करें।

Share This Article
Leave a Comment