जगतगुरु स्वामी Brahmanand Maharaj ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया
निसिंग। जगतगुरु स्वामी Brahmanand Maharaj ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया व उन्होंने सदैव जनसेवा को जीवन का मुलमंत्र बताते हुए प्रभु की भक्ति का सशक्त मार्ग दिखलाया।
उक्त विचार हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट प्रोफेसर राजेश वैध ने गाँव कोयर में जगतगुरु Brahmanand Maharaj जी की मूर्ति स्थापना पर आयोजित समारोह में पहुंचे अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
वैध ने कहा की गुरूजी का पर्व भारतीय संस्कृति में अपना एक विशेष स्थान रखता है व उन्होंने सदैव विश्व को आपसी भाई चारे, प्रेम व सत्य के मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया था। राजेश वैध ने जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी का जन्मोत्सव सभी से मिलजुल कर प्रेम व भाई चारे के साथ उत्स्व के रूप में मनाने का आह्वान किया। वैध ने कहा की गुरूजी ने ऐसे समय में इस धरा पर अवतरण किया जब समाज अंधविश्वास, आडम्बरवाद व जाति प्रथा के मकड़जाल में उलझा हुआ था ओर इंसान एक दूसरे को निचा दिखाने में लगा हुआ था ।
वैध ने कहा की उस समय गुरूजी ने सबको मानव धर्म का पालन करने का संदेश दिया व मिलजुल कर भाई चारे के साथ रहने की शिक्षा दी l गाँव वासिओं ने इस अवसर पर प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन साध्वी माँ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ व ढ़ोल नगाड़ो के साथ गुरूजी की मूर्ति स्थापित की l प्रो वैध ने इस पावन दिवस पर सभी को शुभकामनायें भी दी
गाँव कोयर की गुरु ब्रह्मानंद सेवा समिति की पूरी टीम ने राजेश वैध का फूल मालाओ से स्वागत किया
इससे पूर्व गाँव कोयर की Brahmanand Maharaj सेवा समिति की पूरी टीम ने राजेश वैध का फूल मालाओ से स्वागत किया व उन्हें स्वामी ब्रह्मानंद जी का चित्र भी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया l इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रवीण डावरथला, पूर्व सरपंच कोयर चौ रकम सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर जोनी, एड विश्वनाथ शर्मा, पोली राम, नाथी राम, पूर्व पार्षद पूजा रानी, मास्टर मेहरचंद, सत्यनारायण, जगदीश चंद्र, सुरेंद्र बढ़थल, देवेंद्र राणा, सतपाल, बलराज समेत सेंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Micro Irrigation Department का स्टॉल दे रहा है विभाग की योजनाओं की जानकारी