चित्रकूट उत्तर प्रदेश में भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण सम्मान समारोह संपन्न

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 3
#image_title

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत मऊ चौराहे के पास, अनुज गेस्ट हाउस में आज 22 अप्रैल 2023 को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में, भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के दिन में क्षेत्र से आए हुए ब्राह्मणों का सम्मान किया गया। जिसमें विप्रों को गमछा ,नारियल व जनेऊ दिया गया। भगवान परशुराम के जन्म उत्सव का कार्यक्रम अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राज भूषण द्विवेदी ने प्रस्तुत किया।

उनके सहयोगी पदाधिकारी कोषाध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे व प्रदेश प्रभारी दिलीप मिश्रा ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। मुख्य अतिथि के रूप में 1000 श्री बालक दास महाराज जी पधारे और अपने वचनों से अमृत रस भगवान परशुराम के बारे में छोड़े।परशुराम भगवान की महत्ता को कामता मिश्रा, पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, ममता तिवारी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी आदि ब्राह्मण भाइयों ने बताई। अंत में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पधारे सभी बुजुर्ग ब्राह्मणों का अभिवादन किया। और पंडित राज भूषण द्विवेदी के सानिध्य में बरगढ़ मोड़ के पास भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। यह बात उनके कोषाध्यक्ष पंडित राजेंद्र पांडे जी ने बताया। कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे, प्रधान भागवत द्विवेदी, प्रधान रामबाबू द्विवेदी, प्रधान प्रमोद द्विवेदी राघवेंद्र द्विवेदी, चंद्रशेखर द्विवेदी,आदि बहुत से ब्राह्मण आज जयंती कार्यक्रम में पधारे, और अंत में सभी ब्राह्मणों को जलपान कराकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। परशुराम जयंती कार्यक्रम में मऊ थाना से पुलिस फोर्स व पीएसी बल भी वहां मौके पर मौजूद रहे. क्योंकि आज ही ईद भी मनाई गई है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था चित्रकूट पुलिस द्वारा रखी गई।

Share This Article
Leave a Comment