फ़िरोज़ खान
बारां 29 जुलाई । बारां जिला मुख्यालय पर सोमवार को जलदाय विभाग में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत शम्भूदयाल को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा । पुलिस निरक्षक ज्ञानचंद एसीबी टीम बारां ने बताया कि गुलाब चंद्र स्वयं की फर्म जय बजरंग बली के नाम से वर्ष 2018-19 में पीएचडी विभाग बारां में ठेका लेकर कार्य किया था । प्रार्थी की फर्म द्वारा इस विभाग में करीब 20 लाख के लगभग राशि का कार्य करवाया गया था । जिसके बिल प्रार्थी द्वारा भुकतान हेतु प्रस्तुत किये जिनमे लगभग सभी बिलो का भुकतान हो चुका था । प्रार्थी द्वारा कराए गए समस्त कार्यो की धरोहर राशि लगभग 3 लाख रुपए का भुकतान करने की एवज में कार्यालय अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खण्ड बारां का लिपिक शम्भूदयाल तीन हजार रुपए बतौर कमीशन रिश्वत की मांग कर रहा था । उक्त शिकायत का दिनांक 23 जुलाई को गोपनीय सत्यापन करवाया गया । जिसमें आरोपी शम्भुदयाल ने तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की । जिस पर 29 जुलाई को आरोपी शम्भुदयाल लेखाधिकारी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बारां को तीन हजार रुपए रिश्वत लेने के पश्चात उसके कार्यालय में पकड़ा गया । मोके पर रिश्वत राशि बरामद कर कार्यवाही की गई ।
बारां-एसीबी की कार्यवाही,पीएचडी लेखाधिकारी 3000 रुपए की राशि के साथ ट्रेप-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Leave a Comment
Leave a Comment