बरेली की पॉश कॉलोनी में हुए दंपत्ति के सनसनीखेज डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा ।
.. पुलिस ने दंपत्ति का मर्डर करने वाले शख्स को दिल्ली से किया गिरफ्तार.… ऑटो चालक ही निकला दंपत्ति का हत्यारा…. मृतका ने अपने पति नीरज सत्संगी की हत्या के लिए 5 लाख रुपये देने का किया था वादा
बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी करती थी रूपा सत्संगी…. हत्यारा ऑटो चालक बैंक तक लाने ले जाने का काम करता था
ऑटो चालक हत्यारा… रोज बैंक तक लाने ले जाने की वजह से रूपा सत्संगी से ऑटो चालक की नज़दीकियां…. गई थी बढ़ 31 जुलाई को रिटायरमेंट होने वाली थी रूपा सत्संगी…. रिटायर होने के बाद अपने बेटे के साथ दिल्ली रहने जाने वाली थी
रूपा सत्संगी… इसी से नाराज होकर ऑटो चालक ने रूपा सत्संगी की कर दी हत्या…. मृतका के पति ने मर्डर होते देख लिया। इसीलिए उसे भी उतारा दिया मौत के घाट …
.बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गुलमर्ग का मामला
सबसे बड़ी बात तो यह रही कि हत्यारा उसी कालौनी का रहने वाला था
और हत्यारा कम से कम आठ साल से वहीं रह रहा था पर किसी भी पड़ोसी भनक तक नही लगी
बरेली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी डी आई जी बरेली ने डबल मर्डर का किया खुलास-आंचलिक ख़बरें-मोअज़्ज़म हुसैन
Leave a Comment
Leave a Comment