बारां : 18 जुलाई, भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता संगठन पर्व अभियान के तहत भाजपा युवा कोयला मंडल की बैठक जगन्नाथपुरा हनुमान मंदिर परिसर पर सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक लीलाधर मेहता व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ब्रजसुन्दर मेहता की अगुवाई में आयोजित हुई ।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख बद्रीप्रसाद मेघवाल एवं भाजयुमो जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान की शुरुआत भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक ब्रह्मानन्द शर्मा, सह संयोजक महावीर नामा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया,अटरू विधानसभा संयोजक योगेश कलमंडा आदि ने की। भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक ब्रह्मानन्द शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा व युवा मोर्चा द्वारा जिले भर में लिए गए लक्ष्य को याद दिलाते हुए अधिकाधिक संख्या में लोगों को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने को कहा । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष केरवालिया ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं के सभी 20 मण्डलों में लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर हाड़ौती समेत प्रदेशभर में जिला भाजपा का परचम लहरायेंगे।
बैठक के उपरांत देश के प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने में योगदान दिया।
बैठक में महावीर शर्मा, श्याम बैरवा, लाखन गुर्जर, भरत मेहता, विकास मेहता,कन्हैयालाल नागर, पंकज शर्मा, लोकेश गोस्वामी,बिरधीलाल मीणा, वेदप्रकाश मीना, नरेश दाधीच, सुरेश मीना, महावीर नागर, इंद्रजीत नागर आदि मौजूद रहे ।
बारां-भाजयुमो कोयला मंडल की कार्यशाला सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-फिरोज़ खान
Leave a Comment
Leave a Comment