बैढ़न का सब्जी बाजार कृषि उपज मंडी में हुआ सिफ्ट-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 27 at 2.15.09 PM

आप कलेक्ट्रेट के सामने मंडी में लगेंगे सप्ताहिक बाजार
नगर वासियों दुकानदारों और थोक फुटकर व्यापारियों में मची हाय तौबा,,,,!!

सिंगरौली बैढन जिला मुख्यालय में कई दशकों से आबाद साप्ताहिक बाजार जिला प्रशासन ने कलेक्टरेड के सामने कृषि उपज मंडी में बलपूर्वक सिफ्ट करा दिया, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के इस प्रयास में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिल रहा है।
बताया जाता है कि कई दशकों से आबाद इस साप्ताहिक बाजार के शिफ्ट हो जाने से जहां खरीददार एवं दुकानदारों को अटपटा लग रहा है, वही बैढ़न नगर में रहने वाले लोगों को भी कठिनाई महसूस होने लगी है। तथा शहर के व्यापारियों ने बाजार हटाने का पुरजोर विरोध किया है
उल्लेखनीय है कि बीते 3 दिनों से बनाए जा रहा है दबाव के बीच लगभग 80 फ़ीसदी दुकाने कृषि उपज मंडी मे शिफ्ट हो गई है वहीं आसपास के फुटकर विक्रेता बैढ़न में ही दुकानें लगाए हुए हैं।
सुत्रो कि माने तो खबर है कि नगर के विकास हेतु कई अधोसंरचना के कई काम शुरू होने वाले हैं लिहाजा जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से यह निर्णय किया है मंडी में बिजली पानी की समस्या मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि यहां पर बिजली पानी की बड़ी समस्या है तथा पीने और धोने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं बिजली ना होने से रात के अंधेरे में चोरी होने का भय बना रहता है एवं मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रही है।

Share This Article
Leave a Comment