बिट्स पिलानी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल

News Desk
By News Desk
1 Min Read

संजय सोनी

पिलानी।कस्बा पिलानी बस स्टेण्ड स्थित एल एन बिरला प्राकृतिक एवं योग केन्द्र पिलानी के प्रांगण में 21 जून शुक्रवार को 5वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बिट्स पिलानी परिसर के निर्देशक प्रो.ए के सरकार के मुख्य आतिथ्य में मनाया जायेगा।योग केन्द्र के निर्देशक अशोक तौला ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को प्रातः 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा।इस मौके पर संस्था द्वारा चलाये जा रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण के प्रतिभागी,बीकेबीआईटी पिलानी,एनसीसी कैडट्स पिलानी,पिलानी के नियमत योग साधक एवं पिलानी नगर पालिका क्षेत्र व विधा विहार क्षेत्र के योग साधक प्रतिभागीयों सहित लगभग 500 योग साधक इस योग क्रिया में भाग लेगें।तौला ने बताया की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग क्रिया में संस्था के अनुभवी योग शिक्षको द्वारा योग क्रियायें करवाई जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment