कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के विरोध में समाजवादी व्यापारसभा के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
(महोबा)- समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय गर्ग, विधायक सहारनपुर, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रह जनपद गौरखपुर में कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्या के विरोध में उपजिलाधिकारी महोबा को एक ज्ञापन दिया गया।
व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि
आज उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से पुलिस निरंकुश होती चली जा रही है और जिस तरह निरंतर व्यापारियों की हत्या,लूट, डकैती , बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी हैं , महोदय , जब रक्षक ही भक्षक हो जाएंगे तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा ?
महोदय कानपुर के व्यापारी बर्रा निवासी मनीष गुप्ता को जिस प्रकार गोरखपुर पुलिस द्वारा रात्रि में जबरन होटल के कमरे से जांच पड़ताल का बहाना बना कर उठाया गया और फिर बुरी तरह मारा-पीटा गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई ।
इस हृदय विदारक – लोमहर्षक घटना से आज उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सारे प्रकरण की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके हत्या का मुकदमा चलाते हुए सख्त से सख्त सज़ा दी जाए,ताकि भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
आज के इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा संतोष साहू ,सुभाष बाबू चौरसिया मण्डल उपाध्यक्ष व्यापार सभा ,ताहिरउद्दीन सिद्दीकी जिला सचिव सपा ,प्रेम विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,आकाश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा ,अवधेश रैकवार जिला महासचिव समाजवादी व्यापार सभा ,जलील पठान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ,अंकित चौरसिया पूर्व उपाध्यक्ष युवजन सभा ,राम सिंह जिला उपाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ,मुहम्मद हनीफ जिला कोषाध्यक्ष व्यापार सभा ,अशोक श्रीवास ,रंजीत यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।