भैयालाल धाकड़
सीएम की सभा से लौट रही बस ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक पिता और बेटी की मौत
विदिशा जिले के मेहलुआ चौराहा के एसआर पंप के सामने सीएम शिवराज की सभा से लौट रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता – पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायमकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि, ये भीषण हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले मेहलुआ चौराहे पर एसआर पंप के सामने हुआ है। सागर से सीएम शिवराज की सभा से लौट रही मालवा ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP-40 P0778 ने बाइक सवार सीएम राइस स्कूल में पदस्थ शिक्षक अनिल पाल और उनकी बेटी संगम पाल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।