रहस्यमई बुखार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के० त्रिपाठी का बयान-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 05 at 2.43.26 PM

 

सुल्तानपुर:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के० त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही खबर रहस्यमई बुखार की सत्यता नहीं है। खबर का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के० त्रिपाठी पूरे बाघराय ब्लॉक भदैंय, पीड़ित परिवार से मिले पीड़ित परिवार के मुखिया द्वारा बताया गया कि दो-तीन दिन पहले दोनों बच्चे हंसते खेलते अपनी मां के साथ ननिहाल मड़ियाहूं जौनपुर गए थे। वहां पर बीमार पड़ने पर बच्चों को जौनपुर में किसी डॉक्टर को दिखाया गया। वहां के डॉक्टर ने बच्चों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। वाराणसी जाते समय रास्ते में बच्चों की मृत्यु हो गई। संबंधित परिवार के सदस्यों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। और किसी भी सदस्य में डेंगू या मलेरिया के लक्षण नहीं पाए गए हैं। इन सदस्यों का रक्त परीक्षण जांच भी कराई गई। जिनमें सारे लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संबंधित स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमों का गठन किया जा चुका है। और निरोधात्मक कार्रवाई जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के० त्रिपाठी ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने घर और घर के आस-पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें कोविड-19 प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन करें। और किसी भी प्रकार के बुखार की स्थिति में अपने निकट के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को दिखाएं। एवं किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 053622-20189 अपनी समस्या बताएं। जिसे तत्कालीन रूप से आप लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके।

Share This Article
Leave a Comment