सफाई टीम में से 2 कर्मचारी मिले अनुपस्थित —
नगर की सफाई का भी लिया जायजा —
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में सुधार की जद्दोजहद में जुटी भितरवार नगर परिषद द्वारा रविवार की देर शाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ कर दी है । रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था शुरू करने से पूर्व श्री सोनी द्वारा सफाई कामगार कर्मचारियों को अलग-अलग समय में नगर के प्रमुख मार्गों की साफ सफाई करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। जिसके चलते 11 कर्मियों की टीम बनाई गई थी सोमवार को देर शाम सीएमओ दिनेश कुमार सोनी नगर की सफाई व्यबस्था देखने निकले जहां उन्होंने 2 कर्मियों को अनुपस्थित पाया जिनके खिलाफ नोटिस देने की बात कही , और दुकानदारों से कचरा न फैलाने की बात कही और स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर को प्रथम स्थान लाने के लिए सहयोग करने की अपील की । इस दौरान एक और सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाते हुए आगे आगे चल रहे थे तो वही पीछे से सड़क पर एकत्रित हुए कचरे को उठाने के लिए नगर परिषद का कचरा वाहन लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए साथ चल रहा था ।