गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नन्ना जी को दी श्रद्धांजलि-आँचलिक ख़बरें -कपिल धाकड़

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 25 at 12.17.00 AM

शिवपुरी, 25 जनवरी 2022/  मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए। मंत्री डॉ मिश्रा पिछोर पहुंचे और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी के निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्य प्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य, जनसंघ के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री स्व.लक्ष्मी नारायण गुप्ता ष्नन्ना जीष् का 103 वर्ष की आयु में पिछले दिनों निधन हो गया था। जीवन के अंतिम दिनों तक भी वह पार्टी में सक्रिय रहे और नई पीढ़ी को अपना मार्गदर्शन देते रहे। गृह मंत्री ने नन्ना जी के निवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेरा के ग्राम सड़ भी पहुंचे। यहां वह भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक रणवीर रावत के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने रावत की माताजी श्रीमती रामश्री रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया। स्वर्गीय श्रीमती रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
WhatsApp Image 2022 01 25 at 12.16.59 AM

Share This Article
Leave a Comment