सभी कोर्ट एवं परिसर की साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली
सिंगरौली/देवसर- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व जिला प्रधान न्यायाधीश आर.एन.चंद के निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/न्यायाधीश अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण देवसर अध्यक्ष/न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व व अगुवाई में दिनांक 7 अगस्त 2023 को न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता का अलख जगाते हुए सभी कोर्ट एवं न्यायालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।वहीं तहसील अध्यक्ष/न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ ने कहा कि हम जिस स्थान पर रहते हैं या काम करते हैं उस जगह को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी भी बनती है।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से जहां मानसिकता का विकास होता है वहीं बीमारी भी दूर रहती है।हमें स्वच्छता के महत्व को समझते हुए आने वाली युवा पीढ़ी को भी इसकी सीख देनी चाहिए।