बाइक सवार अपराधियों ने मेडिकल एजेंसी कर्मी को मारी गोली-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 86

बाइक सवार अपराधियों ने मेडिकल एजेंसी कर्मी को मारी गोली, हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस।

बाइक सवार अपराधियों ने देर शाम एक मेडिकल एजेंसी के कर्मी को चलती गाड़ी में गोली मार दिया है। बताया गया है कि गोली कर्मी के कनपटी में लगा है। हालांकि आनन फानन में घायल कर्मी को नजदीकी एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा के समीप एनएच 327 ई पर घटी है। घटना की बाबत एजेंसी कर्मी के बाहन चालक ने बताया कि वे लोग किसनपुर से सहरसा वापस लौट रहे थे। जहां रास्ते मे यह घटना घटी है। बताया कि दवा एजेंसी के कर्मी अपने मैजिक गाड़ी से चालक के साथ लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उसको ओवरटेक कर आगे से गोली चलाया । गोली गाड़ी के सीसा को छेदते हुए एजेंसी के कर्मी को लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही किसनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और वहां से निनी क्लिनिक पहुंचा जहां घायल का इलाज चल रहा था। बताया गया कि घायल एजेंसी कर्मी अनिल कुमार को इलाज के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अनिल कुमार सहर्षा के दुर्गा मेडिकल एजेंसी के मुंसी हैं। जो कलेक्सन करके वापस सहरसा लौट रहे थे। इसी बीच यह घटना घटी। इधर किसनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment