संजय सोनी-झुंझुनू।बाइक चोरी के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा चुराई गई 8 बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि झुंझुनू जिले में निरंतर हो रही बाइक चोरी की वारदातों के चलते समय-समय पर थानावार नाकाबंदी करवाई जाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के निर्देश दिये गए थे। इस पर पुलिस थाना मंड्रेला ने चोरी की गई एक बाइक लेकर दो शातिर चार घुम रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार किये गए नवीन एवं रवींद्र को गिरफ्तार किया गया तथा 8 बाइक इनके कब्जे से बरामद की। एसपी ने बताया कि नवीन नायक पुत्र शीशराम निवासी कुल्हरियों का बास तन पिलानी एवं रवींद्र नायक पुत्र विजय कुमार निवासी अडूका चिड़ावा चोरी की गई एक बाइक पर बिना नंबर की बाइक को बेचने तथा अन्य बाइक चोरी करने की फिराक में थे। तभी मंड्रेला पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को दबोच लिया। यह कार्रवाई मंड्रेला थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश की अगुवाई में हुई। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा, सीओ वृत चिड़ावा रघुवीर प्रसाद तथा मंड्रेला थानाधिकारी की नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि इन शाति चोरों ने चिड़ावा से 8, सूरजगढ़ से 1, गुढ़ागौड़जी से 1 बाइक चोरी करना कबूल किया।
बाइक चोरी करने में अपनाते थे यह तरीका
पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर चोर मुख्य-मुख्य कस्बों चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, गुढ़ागौड़जी, झुंझुनू आदि में जहां लोग अपनी-अपनी बाइक रात्रि को घर से बाहर खड़ी रखते है तथा जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते एवं आवाजाही नहीं रहती है। वो इनके निशाने पर रहती थी। जिन्हें मौका देखकर प्लक तोड़कर एवं मास्टर चाबी लगाकर बाइक चोरी करते थे। इन चुराई हुई बाइक को उक्त आरोपी पांच से सात हजार रुपए में बेचने के फिराक में रहते थे।
सफलता पर ये होंगे पुरुस्कृत
एसपी ने बताया कि थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश, हैडकांस्टेबल हवासिंह, शीशराम, सुमेरसिंह, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजू बुंदेला, प्रदीप, नरेंद्रकुमार, विकास कुमार एवं सूरजगढ़ हैडकांस्टेबल बलवीर चावला की सराहनीय भूमिका रही। इन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा।