जनपद हमीरपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बाइक रैली निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया। इस बाइक रैली को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर सम्भागीय परिवहन अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने रवाना किया।यह रैली जिसमें जिले के विभिन्न बाइक सवारों ने रैली में भाग लिया। इस बाइक रैली का समापन समारोह का भी आयोजन राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर परिसर में हुआ किया गया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने एक सप्ताह तक जिला स्तर तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में भाग लेने वाले सभी लोगों की सराहना की, वहीं सभी से सड़क पर बाइक या वाहन चलाने के दौरान नियमों का शत प्रतिशत पालन करने की सलाह दी,। मौके पर यातायात प्रभारी अरविन्द मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकली बाइक रैली

Leave a Comment Leave a Comment