ट्रक का केबिन काटकर निकाला ड्राइवर कंडक्टर
कंट्रोल रूम से इवेंट प्राप्त होने पर तत्काल रवाना हुवे मौक़े पर 14 चक्का ट्रक जो मैदा से भरा हुवा था सवरनी घाटी बंजारी माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण ट्रक गड्डे मे पलट गया जिससे ड्राइवर और हेल्पर दोनों ट्रक के केबिन मे फसे हुवे थे जिनको क्रेन के माध्यम से केबिन काट के निकाला गया जिसमे हेल्पर घायल अवस्था मे था जिसे सौसर हॉस्पिटल frv मे पहुंचाया गया एवं ड्राइवर की ट्रक मे फसने से मौत हो गई ड्राइवर को भी frv से सौसर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई frv स्टाफ आर.1003 वासुदेव उइके asi डोलसिंग वरकडे पायलट परसराम साहू मौजूद थे ।