मैदा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा-आंचलिक ख़बरें -चेतन साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

ट्रक का केबिन काटकर निकाला ड्राइवर कंडक्टर
कंट्रोल रूम से इवेंट  प्राप्त होने पर तत्काल रवाना हुवे मौक़े पर 14 चक्का ट्रक जो मैदा से भरा हुवा था सवरनी घाटी बंजारी माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण ट्रक गड्डे मे पलट गया जिससे ड्राइवर और हेल्पर दोनों ट्रक के केबिन मे फसे हुवे थे जिनको क्रेन के माध्यम से केबिन काट के निकाला गया जिसमे हेल्पर घायल अवस्था मे था जिसे सौसर हॉस्पिटल frv मे पहुंचाया गया एवं ड्राइवर की ट्रक मे फसने से मौत हो गई ड्राइवर को भी frv से सौसर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई frv स्टाफ आर.1003 वासुदेव उइके asi डोलसिंग वरकडे पायलट परसराम साहू मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a Comment