लल्लन तिवारी खबर जबलपुर से
जबलपुर 25 हजार की रिश्वत लेते उपनिरीक्षक हुए ट्रैप ,लोकायुक्त जबलपुर ने की कार्यवाई,
एसपी लोकायुक्त संजय साहू से बेलबाग निवासी दुर्गा चौधरी ने शिकायत की थी कि बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई राम सुहावन अनुरागे धोखाधड़ी के एक प्रकरण में समझौता कराने का दबाव बनाते हुए ₹ 30,000 रिश्वत की मांग कर रहा है| पुलिस विभाग में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के ट्रैप होने की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है| लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई सर्किट हाउस में की है…
जबलपुर में 25 हजार की रिश्वत लेते उपनिरीक्षक हुए ट्रैप-आंचलिक ख़बरें-लल्लन तिवारी

Leave a Comment Leave a Comment