कई दिनों से चल रहा मस्त व सेनेटाइजर का वितरण-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम के साथ दिनेश कुमार भारती

News Desk
3 Min Read
logo

छातापुर प्रखंड के पंचायत राजेश्वरी में आज दिनांक 02/ 04/2020 को दिलीप यादव के नीज निवास ग्राम तीनटंगी में राष्ट्रीय युवा महासंघ वेलफ़ेयर ट्रस्ट के सौजन्य से विभिन्न वस्तीयो में कोविड-19(कोरोना वायरस) के बचाव तथा उपचार के लिए जन जागृति के लिए मास्क सेनेटाइजर साबुन हैण्ड वास दवा (प्राथमिक उपचार ) का वितरण गत कई दिनों से चल रहा है पर आर्थिक सहयोग के लिए विमर्स सह प्रैस वार्ता किया गया तथा आनेवाले समय में अनवरत सेवा करने का संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्जीनियर एल के निराला द्वारा लिया गया तथा संकट के इस घड़ी भरसक मदद करने का आहवान किया गया उन्होंनें कहा की समय आ गया है जब भारतीय समाज अपने दायित्व समाज हित के लिए कुछ दिनो के लिए अपने समय अनुसार गरीब एवं वेवस की सेवा करनी होगी कयोंकि कोई भी सरकार अपनी राज कोष से इतनी बड़ी आवादी की कस्ट दूर नही कर सकते आपात के इस घड़ी में राष्ट्रीय युवा महासंघ वेल फ़ेयर ट्रस्ट ने जिला अघिकारी अनुमंडल अघिकारी को लिखित रूप में आवेदन देकर आवश्यकता होने पर बिना किसी शर्त योगदान और सेवा के लिए वह तैयार है दिलीप यादव ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की दोहरी रबैया सामने है अमीर व्यक्ति के लिए अपने प्लेन की व्यवस्था तथा मजदूरो के लिए बस तक की सुविधा नहीं ट्रक में गाय भैसों की तरह लादकर लाया गया तथा सरकार ने खुद सोशल डिस्टेंसींग का मजाक उड़ाया गया नही सेनेटाईजर की घोर किल्लत है कही भी किसी दुकान पर उप लब्घ नही है राज सरकार और स्थानीय प्रशासन उपलब्घ क्यो नहीं करवाता ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर किये गये कार्य की सारा हना की तथा प्रशासन को मदद करने की अपील की कहा ऐसे कार्य से समाज में सकारत्मक सोच बढती है तथा ही अपनी सोच को बदलता है समाजिक दुरीता रखने की फायदा एवं लौक डाउन का कारण भी समझाना पालन करना एवं बहुत बड़ी सहयोग है सिन्टू सिंह मेहता ‘ मुकेश हजारी ‘ मनोज राम अदि लोग महयुद रहे

Share This Article
Leave a Comment